सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नई सरकार का गठन होते ही बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार काफी सख्त दिख रही है. यही कारण है कि आज पूरे सूबे के जेलों में जिला प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर आज बिहारशरीफ के दीपनगर मंडल कारा में जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
लगभग 3 घंटे चली इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. छापेमारी के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल में ताश के पत्ते खैनी की चुनोटी बरामद की गई है. तथा अंदर के सभी वार्ड एवं किचन की अच्छे से तलाशी ली गई. साथ ही साथ रूटीन रजिस्टर को भी चेक किया गया.
वहीं जिलाधिकारी ने जेल अधिकारियों को आउटर बाउंड्री को ठीक करने का निर्देश दिया गया, तथा सीसीटीवी कैमरे को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. तथा जेल के अंदर साफ-सफाई पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. वही छापेमारी के दौरान पूरे जेल में हड़कंप मच गया.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.