सिटी पोस्ट लाइव : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार जारी है.बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने दो अलग-अलग जिलों वैशाली और खगड़िया में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब वरामद किया है. खगड़िया जिले के बेल्दौर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक मिनी ट्रक से 1057 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इसके साथ ही 5750 रुपया कैश और 3 मोबाइल फोन भी जब्त किया है. इस कारवाई के बाद SOG 6 की टीम की तरफ से ट्रक शराब तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
SOG 7 की टीम ने वैशाली जिला के रूस्तमपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक छह चक्के की ट्रक से शराब की खेप को बरामद किया है. फिलहाल शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है. गिनती पूरी होने के बाद SOG 7 की तरफ से ट्रक नम्बर और GPS के आधार पर शराब तस्करों के विरुद्ध FIR दर्ज किया जाएगा.बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई की तरफ से लगातार ऐसे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है. मद्य निषेध इकाई लगातार अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए उन सभी जिलों और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जहां शराब के कन्साइनमेंट लाने की जानकारी मद्य निषेध इकाई की SOG की टीम के सदस्यों को मिल रही है.
गौरतलब है कि जब से अमृत राज ने बतौर IG मद्य निषेध इकाई बिहार पुलिस का जिम्मा संभाला है तब से लागतार ऐसे शराब तस्करों के खिलाफ विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. मजबूत सूचना तंत्र की बदौलत मद्य निषेध की SOG की टीम ऐसे सभी जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है जहां से शराब की छोटी या बड़ी कन्साइनमेंट को बिहार में इंट्री करवाने की जाती है.
Comments are closed.