शराब तस्करी के लिए बदनाम राजधानी एक्सप्रेस अब बन गई है छेड़खानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस में महिला से शराब के नशे में छेड़छाड़ के आरोप में रेलवे के 3 कर्मचारी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव ( अभिषेक कुमार ): अब देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन पटना राजधानी एक्स्प्रेस शराबी तस्करी के लिए बदनाम तो है ही अब यह छेड़खानी एक्सप्रेस भी बन गई है.अबतक इसके कई कर्मचारी शराब की तस्करी करने या फिर शराब तस्करों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं. अब वो शराब पीकर ट्रेन में महिला यात्रियों के साथ छेड़खानी भी करने लगे हैं.वैसे चलती ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी कोई नयी बात नहीं है लेकिन राजधानी जैसी एक्सप्रेस में शराब पीकर ट्रेन के कर्मचारियों द्वारा छेड़खानी का मामला पहलीबार सामने आया है. इस घटना के बाद अब राजधानी एक्सप्रेस में सफ़र करनेवाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़खानी के मामले में कोच अटेंडेन्ट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता नयी दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर B 6 में दिल्ली से पटना आ रही थी. तभी कोच अटेंडेंट समेत तीन लोगों ने शराब के नशे में उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी. महिला के विरोध करने पर भी वो नहीं माने. महिला ने आरोप लगाया है कि छेड़छाड़ का जब उसने विरोध किया तो उसके बैग छिनने की कोशिश भी की गई. महिला की शिकायत पर रेल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.रेल पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर पहुंचते ही जीआरपी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में किशोर कुमार (कोच अटेंडेंट), बंटी कुमार, प्रीतम कुमार, है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
वैसे राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़खानी की शिकायत डेढ़ महीने पहले ही 4 जुलाई को आई थी. एक महिला पटना से दिल्ली जा रही थी तब उसके साथ छेड़खानी की गई थी. जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला के साथ रात में दूसरे यात्री ( सेना का जवान ) ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. महिला की शिकायत पर मुगलसराय जीआरपी ने आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.लेकिन ट्रेन कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की यह पहली घटना है.
Comments are closed.