City Post Live
NEWS 24x7

घुस लेते मनरेगा PO निगरानी के हत्थे चढ़ा, 2 लाख 57 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार

घर से बरामद हुए 1 लाख 93 हजार रुपये नकद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

घुस लेते मनरेगा PO निगरानी के हत्थे चढ़ा, 2 लाख 57 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला में आज पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने सोनवर्षा राज प्रखंड एवं सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड (अतिरिक्त प्रभार) के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी (PO) राजीव रंजन को 64 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके घर की जब निगरानी टीम ने तलाशी ली, तो 1 लाख 93 हजार रुपये बतौर घुस के अलग से बरामद हुए। कुल 2 लाख 57 हजार के साथ यह घूसखोर पदाधिकारी पकड़ा गया।निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम ने सहरसा सदर थाना के कायस्थ टोला स्थित प्रोग्राम पदाधिकारी को भाड़े के मकान से उन्हें रुपये के साथ गिरफ्तार किया। छापेमारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी पीओ को निगरानी टीम अपने साथ पटना लेकर चली गई। आज निगरानी की हुई इस छापेमारी से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है।

निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने पत्रकारों को दिए बयान में कहा कि मनरेगा के मजदूरों के मेठ सिमरी बख्तियारपुर थाना के सरोजा गाँव निवासी राजेश यादव से चौदह पशु शेड बनाने के नाम पर, पीओ द्वारा दो लाख संतावन हजार रुपये की मांग की गयी थी और इसकी शिकायत राजेश यादव ने निगरानी विभाग से की थी। इसी शिकायत के आधार पर जाँच पूरी करने के बाद आज पीओ को भाड़े के आवास से घुस की रकम 64 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

साथ ही घर की तलाशी के दौरान एक लाख तिरानवे हजार नगद रुपये भी मिले, जो राजेश यादव ने ही दिए थे। धन कमाने का शॉर्ट कट रास्ता आखिरकार इस अधिकारी के लिए आज शामत बनकर आया और वे बेनकाब हो गए। इस अधिकारी के बारे में कहा जा रहा है कि यह धन पिपासु थे। बिना घुस के ये किसी से बात भी नहीं करना चाहते थे। आखिरकार पाप का घड़ा आज फुट ही गया।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.