City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने कर्मी की कर दी बेरहमी से पिटाई, पांच गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लूट-पाट तो करते ही है साथ ही मारपीट करने में भी वे किसी से डरते नहीं. उन्हें न पुलिस का भय है और न कानून का. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आई है. सरमेरा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा पर टोलकर्मी को बदमाशों से टोल टैक्स मांगना महंगा पड़ गया. जिसके बाद बदमाशों ने टोल टैक्स कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद गंभीर हालत में बिहारशरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.

दरअसल, पांच युवक गाड़ी लेकर टोल टैक्स क्रॉस कर रहे थे, तभी टोल कर्मी ने उससे टोलटैक्स देने को कहा इतने में बदमाशों से तू-तू मैं-मैं होने लगा बात बढ़ता देख बदमाशों ने टोलकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही कंपनी के मैनेजर मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से पांचों युवक को गिरफ्तार कर लिया और घायल कर्मी को इलाज के लिए सरमेरा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.