City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना महामारी के बीच सीतामढ़ी में एक बार फिर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी में कोरोना महामारी के बीच सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नाच देखने के लिए जुटे हैं। इस दौरान मंच से लेकर नीचे की दर्शक दृघा तक में लोग बिना मास्क पहने खचाखच भरे पड़े हैं। वायरल वीडियो जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया लालपुर का बताया जा रहा है। जहां अष्टयाम के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा चंदा इक्कठा कर नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

हालांकि इस सभी के बीच सबसे आश्चर्य की बात ये है कि खुद को सजग बताने वाली सीतामढ़ी की जिला और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक भी न लगी। बता दें कि इससे पूर्व बीते 11 अगस्त को भी बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा पार्टी का आजोजन किया गया था। जिसमे सीतामढ़ी और शिवहर के कई अपराधी भी शामिल हुए थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का तो मजाक बना ही था, साथ ही स्टेज पर बार-बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे अपराधियों द्वारा जम कर फायरिंग भी की गई थी। लेकिन उसका भी पता पुलिस को तब चला जब वीडियो वायरल हो गया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.