City Post Live
NEWS 24x7

जांच रिपोर्ट आते ही मंजू वर्मा हो सकती हैं गिरफ्तार, घर से मिले थे जिन्दा कारतूस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जांच रिपोर्ट आते ही मंजू वर्मा हो सकती हैं गिरफ्तार, घर से मिले थे जिन्दा कारतूस

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडऩ कांड उजागर होने के बाद से ही लगातार पूर्व समाज कल्याण मंत्री की मुसीबत बढती ही जा रही है. 17 अगस्त को मंजू वर्मा के घर सीबीआई की छापेमारी में बरामद 50 जिन्दा कारतूस मामले में हुई FIR के बाद अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इतना ही नहीं बालिका गृह सेक्स कांड के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर से बातचित और संलिप्तता के आरोपी मंत्री पति चंदेश्वर वर्मा भी गिरफ्तार किये जा सकते हैं. इस मामले में सीबीआइ के डीएसपी ने मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ अवैध हथियार व कारतूस रखने की चेरिया बरियारपुर थाने में विगत शुक्रवार को ही प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बेगूसराय पुलिस ने जब्त किए गए सभी कारतूस को जांच के लिए पटना स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिया था.

इस मामले में बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने मंगलवार को बताया कि जांच रिपोर्ट में पता चला है कि मंजू वर्मा के घर से जितने भी कारतूस बरामद किए गए हैं, वे सभी अवैध हैं. एसपी ने यह भी बताया कि जिला पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जांच रिपोर्ट मिलते ही पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी. जानकारी अनुसार मंजू वर्मा के बेटे ने एसपी से मिलाकर बताया था कि घर से मिले कारतूस उनके नहीं हैं. इस बात पर एसपी ने उन्हें लिखित रूप में देने को कहा था, ताकि उनके लिखे आवेदन पर भी जांच की जाए.

बता दें बता दें बीते शुक्रवार को सीबीआई ने मंजू वर्मा के 7 ठिकानों पर रेड मारी थी. जहां पटना के सरकारी बंगले पर 7 घंटों तक पूछताछ चली तो वहीं गृह जिले बेगूसराय में 6 घंटों की छापेमारी के बाद कई अहम् दस्तावेज, कुछ सीडी, कई जमीन के कागजात, बैंकों के पासबुक, चेकबुक, फोटो एल्बम के साथ साथ घर में रखे एक बॉक्स से .32 बोर के 15 कारतूस, 8 एमएम बोर के 10 कारतूस, 7.62 बोर के 19 कारतूस एवं थ्री नोट थ्री बोर के 6 कारतूस बरामद किए थे. मंजू वर्मा के घर से मिले सभी कारतूस प्रतिबंधित हैं. इसे घर में रखना बड़ा अपराध है. ऐसे में अब बस जांच रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद पुलिस गिरफ़्तारी कर सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.