दिनभर मंजू वर्मा के घर पर चली कुर्की जप्ती की कारवाई, रविवार को भी रहेगी जारी
सिटी पोस्ट लाइव : आर्म्स एक्ट में फरार चल रही पूर्व मंजू वर्मा के घर की कुर्की जप्ती की कारवाई शनिवार से जारी है.शुक्रवार को कोर्ट की तरफ से जारी आदेश के बाद शनिवार की सुबह से पुलिस कुर्की जप्ती की कारवाई में जुटी है. ऐसा माना जा रहा था कि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहीं मंजू वर्मा कोर्ट की ओर से जारी कुर्की के आदेश के बाद सरेंडर कर देंगी लेकर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.शनिवार को करीब 6 से 7 घंटे तक पुलिस कुर्की की कार्रवाई करती रही.
बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए आज कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को मंजू वर्मा के आवास पर इश्तेहार चिपकाया.फिर शुरू कर दिया कुर्की जप्ती. मंजू वर्मा के कुछ समर्थक विरोध करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया. सत्ता में रहते जिस मंजू वर्मा के आगे पीछे सैकड़ों लोग मड्राते रहते थे, आज उनके बचाव में पुलिस से लड़ने भिड़ाने कोई नहीं आया. पुलिस ने आराम से 6 घंटे तक मंजू वर्मा के आवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इस कारवाई के दौरान बेगूसराय के SP अवकाश कुमार लगातार वहां बने हुए हैं. पुलिस ने मंजू वर्मा के अवास के पास पुलिस बल तैनात कर दिया है. वहीं पुलिस अब कल सुबह फिर से कुर्की की कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने भी कह दिया कि मंजू वर्मा के साथ पुलिस अपराधी की तरह पेश आएगी. परेशानी यही कम नहीं हुई. मंजू वर्मा को जेडीयू ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. अब इसके बाद बेगूसराय पुलिस ने मंजू वर्मा के घर पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपका दिया है. आर्म्स एक्ट के मामले में मंजू वर्मा फरार चल रही है. शुक्रवार को मंझौल कोर्ट ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाने और कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ये कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में उनके आवास से बालिका गृह से जुड़े कोई सबूत तो मिलने की चर्चा नहीं है. लेकिन अवैध कारतूस ने उनका पूरा खेल ही बिगाड़ दिया. उनके घर से लगभग 50 कारतूस बरामद किये गये थे. इसके बाद से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं मंजू वर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से सुप्रीम कोर्ट लगातार बिहार पुलिस को फटकार लगा रही है.
Comments are closed.