City Post Live
NEWS 24x7

घर के कुर्की जप्ती के आदेश के बाद अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची मंजू वर्मा

पूर्व मंत्री ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अग्रिम जमानत के लिए लगाई गुहार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

घर के कुर्की जप्ती के आदेश के बाद अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची मंजू वर्मा

सिटी पोस्ट लाइव : बालिका गृह महा-रेपकांड में अपनी मंत्री की कुर्सी गवां चुकी मंजू वर्मा पर कानून का फंदा कसने लगा है. अब बेगूसराय की स्थानीय कोर्ट ने फरार चल रही मंजू वर्मा के घर की कुर्की जप्ती का आदेश दे दिया है. शुक्रवार को बेगूसराय के मंझौल कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. वहीं बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने भी कह दिया है कि मंजू वर्मा के साथ पुलिस अपराधी की तरह पेश आएगी. मंजू वर्मा को जदयू ने पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया है. अब राहत की खोज में एकबार फिर से मंजू शुकव्रार को ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पुलिस पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.  इस गिरफ्तारी से बचने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. बताया जाता है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर मंजू वर्मा के घर पर छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में उनके आवास से अवैध कारतूस मिले थे जिसके कारण उनके और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया था. उनके घर से लगभग 50 कारतूस बरामद किये गये थे. इसके बाद से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं मंजू वर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से सुप्रीम कोर्ट लगातार बिहार पुलिस को फटकार लगा रही है.

बता दें कि मंझौल कोर्ट ने शुक्रवार को ही मंजू वर्मा के खिलाफ धारा 82 और धारा 83 के तहत कुर्की व इश्तेहार साटने का आदेश जारी किया है. पुलिस ने कोर्ट से मंजू वर्मा के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की का आदेश मांगा था. इसी मामले में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं और इस वक्त वे जेल में बंद हैं.जिस तरह से अग्रिम जमानत के लिए मंजू वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई है, उससे नहीं लगता कि अभी वो सरेंडर करने के मूड में हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.