सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज के रहने वाले एक युवक को पाकिस्तानी एजेंट के जुर्म में महाराष्ट्र पुलिस ने जहां गिरफ्तार कर लिया है.वही इस गिरफ्तारी से पूरे इलाके में चर्चा का बिषय बन गया है. गिरफ्तार युवक का नाम संजीव कुमार है जो बरौली के आलापुर निवासी कमल भगत का पुत्र है. बताया जाता है कि संजीव कुमार की माली हालत ठीक नही है. कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन होने से उसके घर की आर्थिक हालत और ख़राब हो गयी थी.जिसकी वजह से वह डेढ़ महीने पहले ही महाराष्ट्र में मजदूरी करने के लिये चला गया था. वही महारष्ट्र पुलिस ने पाकिस्तानी व्हाट्सऐप ग्रुप में सैन्य इलाके का फोटो लेकर भेजने के जुर्म में नासिक के देवलाली में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार युवक के दादा हरि भगत और भाई मंजय के मुताबिक संजीव की गिरफ्तारी की सूचना उन लोगों की है. उन्होंने कहा कि संजीव अच्छा लड़का है. कैसे वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में आया यह समझ में नहीं आ रहा है. जरुर उससे कही अनजाने में गलती हो गयी होगी. जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया होगा. जानकारी के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार को 4 दिन पूर्व इस लिए गिरफ्तार कर लिया गया की वह नासिक के देवलाली सैन्य कैम्प में फोटो ले रहा था .जो सैन्य कैम्प में फोटो लेना पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है . वहरहाल महाराष्ट्र पुलिस आरोपी संजीव की गिरफ़्तारी कर पूछ ताछ में जुट गयी है .
Comments are closed.