City Post Live
NEWS 24x7

मगध हॉस्पिटल के मालिक के पुत्र की हाजीपुर में हत्या, AK-47 से अपराधियों ने किया छलनी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मगध हॉस्पिटल के मालिक के पुत्र की हाजीपुर में हत्या, AK-47 से अपराधियों ने किया छलनी

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर अपराधियों ने बिहार को दहला दिया है. वैशाली जिले के हाजीपुर अदौगिक क्षेत्र में एक बड़े व्यापारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आज सुबह हाजीपुर अदौगिक क्षेत्र के अपने फैक्ट्री के बाहर खड़े बिहार के जानेमाने कारोबारी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका के ऊपर अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधी AK -47 से लैश थे जिसकी वजह से उन्हें सँभालने का कोई मौका नहीं मिला. कुछ सेकंड्स में ही AK -47 की 47 गोलियां उनके सीने में सैम गईं. घटनास्थल पर ही गुंजन खेमका ने दम तोड़ दिया.

सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता के अनुसार आज सुबह जैसे ही गुंजन खेमका अपनी गाडी फार्चुनर पर सवार होकर फैक्ट्री के सामने की सड़क पर पहुंचे, वहां पहले से रास्ते में अपराधियों ने गाडी खड़ी कर दी. ड्राईवर के हॉर्न बजाने पर भी जब आगे से गाडी नहीं हटी, तो गुंजन खेमका का ड्राईवर गाडी से उतरा .उसके गाडी से उतारते ही अगली गाडी में बैठे अपराधी गाडी से उतरे और AK -47 से गाडी में बैठे गुंजन खेमका पर हमला कर दिया. जबतक गुंजन खेमा कुछ समझ पाते उनका सीना गोलियों से छलनी हो चूका था.AK-47 से फायरिंग होते देख ईलाके में भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. कुछ देर बाद जब उनके फैक्ट्री के लोग गाडी के पास पहुंचे तो देखा की गुंजन खेमका मृत पड़े थे. घटना की सूचना पाते ही पुलिस पहुँच गई है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेंज दिया है. दिन दहाड़े बिहार के सबसे बड़े कारोबारी मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे की हत्या से व्यापारी दहशत में हैं. गौरतलब है कि 21 दिसंबर को ही बढ़ते अपराध और व्यापारियों की लगातार हो रही हत्या के विरोध में व्यावसायिक संघ प्रेस कांफ्रेंस करने वाला था. उस प्रेस कांफ्रेंस के एक दिन पहले ही मगध हॉस्पिटल के मालिक के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हो गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.