City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद हंगामा, कार पर सवार 3 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया । तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आकर बच्चे की जान चली गयी। लोगों ने स्कॉर्पियों में सवार तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा खुटौना मुख्य मार्ग पर लौकहा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कमलपुर गांव में पुल के पास अनियंत्रित होकर एक बच्चे को रौंदते हुए सड़क के नीचे जा गिरी। इस घटना मे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । मौके से स्कार्पियो चालक और सवार लोग इस घटना के तुरंत बाद गांव में जाकर छिप गये।

बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लौकहा खुटौना मुख्य मार्ग को पूरी तरह बांस बल्ले जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। घंटो सड़क जाम के बाद लौकहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों को सूझबूझ के साथ समझा बुझा कर जाम हटा कर आवागमन सुचारू रुप से चालू करवाया।

स्कॉर्पियो की चपेट हुए मृत बच्चे का पहचान कमलपूर निवासी विकास पासवान के 6 वर्षीय पुत्र विक्की कूमार के रूप में किया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्कॉर्पियो मे सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया। जिसे पुलिस अपने हिरासत मे लेकर थाना ले आयी। इस बाबत लौकहा थाना अध्यक्ष धनंजय कूमार ने बताया पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.