सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल आसमान छुता जा रहा है. हर एक दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे आम नागरिकों में खौफ़ का माहौल क़ायम होता जा रहा है. इस बीच खबर मधुबनी जिले से सामने आई है जहां दिनदहाड़े हथियार के बलपर और फायरिंग करते हुए एक्सिस बैंक में डकैती की गयी. यह घटना जिले के नगर थाना इलाके के बाटा चौक के निकट स्थित एक्सिस बैंक की है. इस दौरान अपराधियों द्वारा गार्ड को गोली मार दी गयी.
इसके बाद अपराधियों ने बैंक से तकरीबन 40 लाख रुपये के राशि को लूट लिया. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ अपराधी बाईक पर सवार होकर आये और पहले फायरिंग की. उसके बाद एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मारा. इसके बाद बक्से में रखे 40 लाख रुपये को लूट लिया और सारे रुपये लेकर चलते बना. जब अपराधियों के द्वारा फायरिंग किया जा रहा था तो बैंक के सभी कर्मी चुप्पी साधे हुए थे और जब डकैती की वारदातें हो गई, तब जाकर सभी बैंक के अधिकारी और कर्मी बाहर आये.
तब तक तो अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर रुपये लूट लिए गए थे. हालांकि, मौके पर नगर थाना की पुलिस और अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच में जुट गये हैं. लेकिन, अब सवाल यह है कि नगर थाना के चंद कदमों पर दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के लाखों रुपये की राशि को लूटा गया और फिर पुलिस लूट कांड की नजारा देखती रही. बताते चलें कि अपराधियों के द्वारा पहले गार्ड को गोली मारी गई और फिर उसके बाद एक्सिस बैंक के बक्से को तोड़ कर सारे रुपये लूट कर चंपत हो गया.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.