सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से कई बार नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाड़े से जुड़ा मामला सामने आया है. इसी क्रम में मधुबनी जिले से खबर सामने आ रही है जहां, पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने नौकरी के नाम पर झांसा देनेवाले जालसाजों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने करीब 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों को जिले के स्टेशन रोड स्थित सिंघानिया होटल से सभी को गिरफ्तार किया है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुबनी रेलवे स्टेशन के पास सिंघानिया होटल में लुसिएंट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत डिजिटल कार्ड बनाने के लिए डाटा ऑपरेटरों की बहाली का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं. इस कंपनी के द्वारा डाटा ऑपरेटरों की बहाली को लेकर विज्ञापन भी निकाला गया था.
जिसके बाद लोग अपना रजिस्ट्रेशन उसमें दिए गए नंबर पर करने लगे. वहीं, इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की, जिसके बाद स्टेशन रोड स्थित सिंघानिया होटल में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से लैपटॉप, मोबाइल और कुछ पैसे के अलावा एक लग्जरी कार और कई कागजात भी बरामद किए हैं. फ़िलहाल, पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.