सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के मंगती चौक पर बेनीपट्टी महमदपुर में निर्मम हत्या के विरोध में क्षत्रिय समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. यह विरोध प्रदर्शन सोनू कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, अपराधियों की फांसी की सजा दिलाने एवं प्रति परिवार 25 लाख रूपये की सहायता राशि देने की सरकार से मांग की. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने खजोली बाजार के मंगती चौक, थाना चौक, रेल बाजार, हॉस्पिटल, संतु महतो चौक सहित अन्य जगहों पर जुलूस निकाला गया.
वहीं इस मामले में सोनू कुमार सिंह ने कहा कि, इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी सीएम पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आये जो काफी दुःखद है. वक्ताओं ने घटना की स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों में समाजसेवी दिलीप कुमार, सुमित कुमार, नितिन कुमार सिंह, कुंदन सिंह, सुमित कुमार, प्रभु नारायण सिंह, कमलेश कुँवर, अनिल सेन, रोहित कुमार सिंह, बबलू सिंह, शेरू सिंह, पप्पू सिंह, बरुण सिंह, विवेक कुमार सिंह उर्फ गुटलू, ललन सिंह सहित दर्जनों क्षत्रिय समाज के लोग शामिल थे.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.