सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में इन दिनों अपराधियों का आतंक कायन है. वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में मधुबनी जिले से सामने आ रही है जहां, एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना जिले के बिस्फी थाना के सिमरी बाजार की है. स्वर्ण व्यवसायी की पहचान गौरी ठाकुर के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, स्वर्ण व्यवसायी अपने दुकान को बंद कर रहे थे.
इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं, इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी को किसी तरह आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, इस दौरान बेटे को भी बट से मारकर बेहोश कर दिया गया. लोगों की माने तो, व्यवसायी जेवरात को बैग में रखकर दुकान बंद करने वाला था. इसी दौरान अपराधी ने बैग लूटने का प्रयास किया.
वहीं, विरोध करने पर अपराधी ने गौरी ठाकुर के सीने में गोली मारी और भाग निकले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की हर एक पहलुओं पर जांच में जुट गयी है. साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. अपराधी मास्क लगाए हुए थे. बता दें कि, इससे पहले कटिहार जिले में मेयर शिवराज पासवान की हत्या के बाद भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.