City Post Live
NEWS 24x7

ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु करेगी बड़े अधिकारियों-नेताओं को बेनकाब

मुजफ्फरपुर बालिका गृह माममें के ब्रजेश ठाकुर के दो करीबी सहयोगी गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु करेगी बड़े अधिकारियों-नेताओं को बेनकाब

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड  के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु समेत दो लोगों को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मधु की गिरफ्तारी के शीघ्र बाद सीबीआई ने डॉ अश्विनी कुमार को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को नशे का इंजेक्शन दिया करता था.सीबीआई के समक्ष मंगलवार को पेश हुई मधु ने कहा कि आश्रयगृह में जो कुछ हुआ, उसकी उसे जानकारी नहीं थी. मधु ने कहा कि न तो वह इस मामले में आरोपी है और न ही उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन उसने सीबीआई अधिकारियों से मिलने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि जांचकर्ता कई बार उसके घर गए और उसके बच्चों को टार्चर कर रहे थे.

मधु ने कहा कि उसे किसी बात का डर नहीं है क्योंकि वो  उस आश्रय गृह से जुड़ी भी नहीं थी जो जांच के दायरे में है. मधु ने कहा कि वह ठाकुर के लिए काम जरूर करती थी लेकिन वहां क्या हुआ,उसे  इसकी कोई जानकारी नहीं है.’ सीबीआई के अधिकारी उसे यहां जिला अदालत परिसर के भीतर स्थित अपने कैंप कार्यालय ले गए. मधु के साथ उसके वकील भी मौजूद थे. उसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था.

सीबीआई कार्यालय के भीतर जाने से पहले उसने कहा कि वह  सीबीआई को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है.लेकिन उसने ब्रजेश ठाकुर के राजदार होने की बात को गलत बता दिया है.उसने कहा कि उसे ब्रजेश ठाकुर के  राज की जानकारी नहीं है.मधु ने कहा कि उसे नहीं पता कि ठाकुर किसी अवैध गतिविधि में शामिल था.मधु ने कहा कि वह ब्रजेश ठाकुर के  कुछ समाचारपत्रों संबंधी मामले देखती थी. लेकिन मधु ने अपने मंत्रियों एवं अन्य महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ संपर्क कर ठाकुर के कारोबार को बढ़ावा देने के आरोप को गलत ठहरा दिया है.

नेपाल में छिपे होने की खबर को मधु ने गलत बताते हुए  कहा कि वह बिहार में ही थी और कहीं नहीं छिपी थी. मधु ने कहा कि उसके पास छिपने का कोई कारण नहीं था. लेकिन सीबीआई सूत्रों के अनुसार मधु के सामने आने से कई बड़े अधिकारी और नेता बेनकाब हो सकते हैं. फिरहाल सीबीआई मधु से कड़ी पूछताछ कर रही है.’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.