मोतिहारी : प्यार में पागल मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की कर दी हत्या, बेटी ने पहुंचाया जेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के सपहां गांव में एक पत्नी ने अपने पति की ही हत्या करवा दी. जिसके बाद बेटी ने अपने मां के खिलाफ FIR कर जेल भिजवाया. मृतक का नाम गुरुदेव सहनी बताया जाता है. जानकारी अनुसार पड़ोस के गांव मेहवा निवासी गणेश सहनी फेरी के काम से मुसवा आया जाया करता था. जिसके साथ गुरुदेव सहनी की पत्नी रीता देवी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. कुछ दिनों बाद रीता अपने दो बेटियों को छोड़ गणेश के साथ फरार हो गई.

कुछ दिन बाहर रहने के बाद दोनों अपने घर मेहवा आकर रहने लगे थे. जिसकी जानकारी सबको थी। इस बीच बुधवार को राशन लेने पीडीएस दुकानदार श्यामदेव सहनी के यहां गुरुदेव सहनी व उसकी बड़ी बेटी गए. जहां पॉश मशीन पर उनके अंगूठे के निशान नहीं आने पर उसकी पत्नी रीता देवी को बुलाया गया. जिसके बाद अंगूठा लगाकर रीता ने राशन ले लिया. इस दौरान उसने अपने पति गुरुदेव सहनी के साथ ही रहने की बात कही. इसके बाद रीता अपनी ब्याहता बेटी और पति गुरुदेव के साथ घर जाने लगी. 

लेकिन रास्ते में पहले से घात लगाए प्रेमी गणेश गणेश सहनी व अन्य ने मृतक की पत्नी के सहयोग से उसकी गला दबा हत्या कर दी। ब्याहता बेटी लालचुनी देवी वहां से जान बचाकर भागी. इस ममाले में मृतक की बड़ी बेटी लालचुनी देवी ने अपनी मां रीता देवी, उसके प्रेमी मेहवा गांव निवासी गणेश सहनी, मुकुरधर सहनी, राहुल सहनी, जनक सहनी सहित कुल छह लोगों पर मिलकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article