City Post Live
NEWS 24x7

पत्नी ने पति के साथ मिलकर, प्रेमी को लगाया था ठिकाना, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पत्नी ने पति के साथ मिलकर, प्रेमी को लगाया था ठिकाना, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव : जिले के महिषी थाना क्षेत्र में बीते 18 अप्रैल को तेलहर गांव के मिडिल स्कूल के समीप सड़क से दक्षिण एक पोखर में महिषी थाना पुलिस को 26 वर्षीय एक अज्ञात युवक की संदेहास्पद स्थिति में ललाश मिली थी ।तत्काल युवक की पहचान नहीं हुई थी ।पुलिस ने अज्ञात युवक की शव बरामदगी के बाद,हर पहलू पर जाँच करनी शुरू कर दी ।आज का दिन सहरसा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी का रहा ।पुलिस ने कांड का पटाक्षेप कर दिया है ।इस मामले के उद्द्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार,आईटी सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर के साथ टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई थी ।प्रथम दृष्टया में ही यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा था ।इसके बाद पुलिस अधिकारी ने आईटी सेल की मदद से,बेहद अल्प समय में इस मामले का उद्द्भेदन करते हुए,आज घटना को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया ।इस घटना में मुख्य किरदार निभाने वाले मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है

प्रेस को संबोधित करते हुए सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक अज्ञात युवक का शव महिषी थाना क्षेत्र से बरामद की गई थी जिसकी पहचान बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मोहनियां निवासी अंकुश शर्मा के रूप में की गई थी । पुलिस अनुसंधान के दौरान मृतक के मोबाईल और कॉल डिटेल से बहुत ही अल्प समय में मामले का खुलासा करते हुए 24 अप्रैल की देर रात,घटना में संलिप्त शीत कुमार राय उर्फ राघव एवं उसकी पत्नी प्रीति कुमारी को,बनगाँव थाना क्षेत्र के दिल्ली बंगला ठाकुर टोला से गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार पति-पत्नी से कड़ी पूछताछ के क्रम में पता चला कि शादी से पूर्व आरोपी पत्नी प्रीति और मृतक अंकुश शर्मा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था ।

शादी के बाद जब प्रीति ने अंकुश से किसी तरह का सम्बंध नहीं चाहती थी ।प्रीति ने अंकुश से मिलना-जुलना छोड़कर,दूरी बना ली थी ।इस बाद से मृतक अंकुश काफी सदमें में और आहत था ।कुछ दिनों पूर्व से अंकुश बदले की आग में जल रहा था ।अंकुश शर्मा ने प्रीति को ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगा ।उक्त हरकत से प्रीति बेहद तंग और परेशान थी ।उसने अपने पति को घुमा-फिराकर अंकुश के प्रेम को जाहिर कर दिया ।फिर प्रीति ने प्रेमी अंकुश की ईहलीला ही खत्म करने का मन बना लिया ।बीते 24 अप्रैल को प्रीति ने खुद के घर में अकेले होने के नाम पर अंकुश को मिलने के लिए बुलाया ।पहले से बेताब अंकुश के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती थी ?वह सज-संवरकर, प्रीति से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा ।

पहले से सुनियोजित ढंग से तैयार प्लान के हिसाब से प्रीति और उसके पति ने मिलकर अंकुश शर्मा की हत्या कर दी और रात के अंधेरे में,शव को तालाब में फेंक दिया ।पुलिस की गिरफ्त में आये,आरोपी पति-पत्नी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए अंकुश शर्मा की हत्या करने की बात स्वीकारते हुए,पूरी कहानी ही सुना डाली ।पुलिस ने सारी प्रक्रियाएं पृरी करते हुए,हत्यारोपी पति-पत्नी को सलाखों के पीछे भेज दिया है ।मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी,महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार,आईटी सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य पुलिस वाले मौजूद थे ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.