खगौल से 90 लाख के गहने की लूट, तीन घंटे बाद पुलिस को मिली जानकारी.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के खगौल से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आ रही है. 4 अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से हथियार के बल पर लगभग 90 लाख की ज्वेलरी लूट लिया है. अपराधियों ने शिवम ज्वेलर्स के मालिक सुजित कुमार को भी पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया और बाद में जहरीला स्प्रे मारकर किया बेहोश भी किया.
लूट की बड़ी वारदात में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 90 लाख रुपए की कीमत से अधिक की ज्वेलरी लूट ली है. अपराधी चार के संख्या में थे और सभी हथियार से लैश थे. ज्वेलरी शॉप के मालिक सुजीत को पहले पिस्टल की बट से मारकर घायल किया और सारी चाभियां मांगकर तिजोरी में रखें लगभग 90 लाख के जेवरात ले भागे. भागते समय अपराधियों ने सुजीत को बेहोश करने के लिए क्लोरोफॉर्म का स्प्रे कर बेहोश कर दिया और फिर आराम से फरार हो गए.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान का सीसीटीवी भी साथ ले गए. 4 की संख्या में आये अपराधी शादी का गहना लेने के नाम पर दुकान में घुसें थे. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अपने दलबल के साथ जांच में जुटे. पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. यह घटना ऐसी जगह घटित हुई है जहां मुख्य बाजार है. जयराम बाजार के अंदर शिवम ज्वेलर्स नामक दुकान है.
शिवम् ज्वेलर्स दुकान के मालिक सुजीत कुमार ने बताया कि तकरीबन 7 बजे से ही अपराधियों के एक आदमी ने फोन कर दुकान पर मुझे बुलाया और बोला कि पायल साफ करना है और शादी का गहना भी लेना है. इसके बाद दोपहर करीब 2 से 3 बजे दो बदमाश दुकान में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया.लूट की इस बड़ी घटना के लगभग 3 घंटे बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल दुकान मालिक को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वारदात को चार अपराधियों ने अंजाम दिया है. दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था लेकिन अपराधी काफी शातिर थे. फुटेज के जरिए उनकी पहचान उजागर न हो जाए, इसलिए डीभीआर को भी अपराधी ले कर फरार हो गए.
Comments are closed.