सिटी पोस्ट लाइव : यूपी-बिहार के सीमावर्ती जिले गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने फॉर्च्यूनर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दरभंगा के बहेरा थाना क्षेत्र के भाछी असली गांव के इंद्र कुमार और लाल बाबू यादव के तौर पर की गई है.गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद दारू की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. दारूबाजों को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है. प्रशासन की ओर से शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाती है, इसके बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं.
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने 2 शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार ला रहे थे. इसके लिए लग्जरी SUV FORTUNER का इस्तेमाल किया जा रहा था. सूचना के आधार पर जांच टीम ने जब गाड़ी को रोका तब तस्करी का भेद खुला.. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 48 कार्टन शराब यूपी से दरभंगा भेजा रही थी. शराब तस्करी के खेल में दरभंगा के रहनेवाले और कौन-कौन लोग शामिल हैं, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उत्पाद विभाग की पुलिस उन सबके खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है.
इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ एक बाइक सवार शराब तस्कर भी पकड़ा गया है. उत्पाद टीम ने एनएच-27 पर सासामुसा के पास पीछ कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 147 पीस बंटी-बबली शराब बरामद की गई है. उन्होने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी हरिशंकर मिश्रा के पुत्र राकेश मिश्रा के रूप में की गई है. पूछताछ के बाद शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम ने जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई के बाद बलथरी स्थित यूपी-बिहार के चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है.
Comments are closed.