सप्तक्रांति ट्रेन में सरेआम 300 में बिकी शराब, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी से परेशान शराब माफियाओं ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम को नाकाम साबित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है. अब शराब माफिया शराब बेचने –ख़रीदे जाने की तस्वीर खुद सोशल मीडिया में वायरल कर सरकार की शराबबंदी को बिफल करार देने की कोशिश में जुटे हैं. एक ऐसी ही तस्वीर मुजफ्फरपुर में वायरल हो रही है. सोशल मीडिया के इस पोस्ट में एक ट्रेन में शराब बेचने और ख़रीदे जाने की तस्वीर है. दावा किया गया है कि ट्रेन में खुल्लेयाम शराब का पौवा तीन सौ रुपये में बेचीं जा रही है. शराब कारोबारी ट्रेन में यात्रियों के बीच 300 रुपये में शराब बेचते नजर आ रहे हैं. बरुराज थाना क्षेत्र के एक युवक ने दिल्ली यात्रा करने के दौरान जेनरल बोगी में सरेआम शराब बिकने की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है. अब पुलिस इस तस्वीर की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पोस्ट में यह दावा किया गया है कि यह तस्वीर ट्रेन नंबर 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से आनंदबिहार तक जाने वाली ट्रेन के जेनरल बोगी की है. ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली और पूर्वी चंपारण के चकिया होते दिल्ली के लिए रवाना हुई. चकिया स्टेशन के समीप कुछ लोग बैग लिए आएं और जेनरल बोगी में घुस गए. देर रात शराब कारोबारी बैग से शराब की बोतलें निकालकर यात्रियों के बीच कहने लगे… शराब लो भाई शराब लो…मात्र 300 में एक निप्स कि बोतल ले लो.सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर से दिल्ली के जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा. रास्ते मे लोग बैग लेकर आएं. बैग को इमरजेंसी खिड़की और शौचालय में लटका दिया. ट्रेन आगे बढ़ गई तो शराब निकालकर बेचने लगे.
सूत्रों के अनुसार यात्रियों ने शराब खरीदी और पिया भी. शराब बेचनेवालों को जब डर न हो और वो खुल्लेयम ट्रेन में शराब बेच रहे हों, ऐसे में शराब पीनेवाले भला क्यों डरेगें. ये भी कहा जा रहा है कि शराब कारोबारी यात्रियों को पुलिस की तरफ से कोई कारवाई नहीं किये जाने का दावा भी कर रहे थे. कुछ लोग शराब बेच रहे थे. कुछ लोग खरीद रहे थे. कुछ लोग आराम से पी रहे थे. और कुछ लोग तस्वीर बना रहे थे. सबसे बड़ा सवाल कहीं शराबबंदी को बिफल साबित करने के लिए शराब माफिया ऐसी तस्वीर तो नहीं बना रहे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. तस्वीर की सत्यता का पता तो पुलिस जांच के बाद ही चलेगा.
Comments are closed.