City Post Live
NEWS 24x7

जमुई में मीडिया चैनल के वैन से शराब की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जमुई में मीडिया चैनल के वैन से शराब की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराब माफिया शराब तस्करी के एक से एक नायाब तरीके अपनाने लगे हैं. अब मीडिया की आड़ में शराब की तस्करी किये जाने का मामला सामने आया है. जमुई के सदर थाना क्षेत्र स्थित मंझवे बालू घाट के समीप बालू माफियाओं व शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शनिवार से बेरियर लगा कर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वाहन की गहन जाँच की जा रही थी. वाहन जाँच के क्रम में शनिवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे एक मीडिया चैनल के पोस्टर लगे वाहन की जाँच की गई तो शराब की बड़ी खेप वरामद हुई.

मीडिया चैनल के पोस्टर लगे वाहन से विदेशी शराब की 120 बोतलें बरामद होने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया .इस वाहन के साथ  एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर की पहचान झारखंड के राँची जिला अंतर्गत डोरंडा थाना के हिनू गांव निवासी बाबूलाल राम के पुत्र कामेश्वर कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि डीएम धर्मेंद्र कुमार के आदेश पर जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मँझवे गांव के समीप बालू माफिया और शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए बेरियर आज शनिवार से ही लगाई गई थी.उसी दौरान ये वरमदगी हुई है.

 वाहन जांच के दौरान मीडिया चैनल का पोस्टर लगे वाहन की भी जांच की गई तो उसमें से 120 बोतल विदेशी शराब पाया गया. जिसे जब्त कर वाहन सहित चालक को गिरफ्तार किया गया है. आगे उन्होंने बताया कि शराब रांची से बिहार के बाढ़ ले जाया जा रहा था. जब्त वाहन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वाहन तो न्यूज़ चैनल का ही दिख रहा है. लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है.उन्होंने कहा कि ऐसा भी माना जा रहा है कि शराब तस्करी के लिए माफिया इस हथकंडे को अपना सकते हैं. फर्जी वाहन में कशिश न्यूज़ का पोस्टर चिपका कर उसके आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही हो.फिलहाल वाहन की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस संबंध में गिरफ्तार तस्कर से पूछ-ताछ जारी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.