नशा एवं अपराध मुक्ति का संदेश देने समस्तीपुर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में एक निजी संस्था की ओर से नशा मुक्ति एवं अपराध मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा की हम आपको यह बताने नहीं आये हैं की शराब पीने से क्या हानि होती है.यह आपको सबको पता है. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि नशा और अपराध समाज के लिए कैंसर है. उन्होंने कहा की बुद्धि नष्ट होने से मनुष्य मनुष्य नहीं रह जाता. वह जानवर के बराबर हो जाता है. इसीलिए जब तक आप लोग शराबबंदी को लेकर जन आंदोलन नहीं करते. यह पूर्णरूपेण सफल नहीं हो सकता.
चेतना खत्म होने के बाद ही लोग अपराधियों का समर्थन करते हैं और शराब पीने से यही होता है. उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि हम आगे आने वाली पीढ़ी को लेकर चिंतित हो जाते हैं कि वह कैसा समाज होगा. आज छोटे-छोटे बच्चे नशे के आदी हो रहे और नशे में रहकर ही लोग अपराध करते हैं.
डीजीपी के इस नशा और अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे इस अभियान की लोगों ने बहुत सराहना की.लोगों का कहना था कि नशाबंदी और अपराध नियंत्रण को लेकर जिस तरह से डीजीपी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, उससे उन्हें भी प्रेणना मिल रही है नशाबंदी और अपराध नियन्त्र के लिए आगे आने की.इस मौके पर सैकड़ों नौजवानों ने नशाबंदी के खिलाफ अभियान को आगे बढाने का संकल्प लिया.
Comments are closed.