City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर बोला हमला, एक ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। एक एएसआई, दो होमगार्ड जवान और एक चौकीदार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

जिला के सारे थाना क्षेत्र के बकाचक गांव में शनिवार को शराब का निर्माण व बिक्री होने की सूचना पर पुलिस टीम गांव में छापेमारी करने गयी थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने धंधेबाजों के ठिकानों से तसला और बाल्टी में रखे 400 लीटर छोवा का घोल बरामद किया। इसे नष्ट कर पुलिस अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रही थी। तभी दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। ईंट-पत्थर चलाने लगे। पुलिसकर्मी बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

हमला की सूचना पाकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी करने लगी। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद और 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर की है। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब बहा दी गयी। पुलिस अन्य बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.