City Post Live
NEWS 24x7

डाक पार्सल वैन से हो रही बिहार में शराब डिलीवरी.

बिहटा पुलिस ने डाक की गाड़ी से 20 लाख की शराब जब्त की, ड्राइवर फरार, जांच पड़ताल जारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.यहाँ शराब बेंचना और उसका सेवन करना अपराध है.लेकिन फिर भी शराब हर जगह उपलब्ध है.पुलिस की तमाम कोशिशों के वावजूद या फिर पुलिस की मिलीभगत से शराब का अवैध कारोबार बिहार में खूब फल फुल रहा है.शराब तस्कर या तो पुलिस से मिलकर या फिर अजीब गरीब तरीके अपना कर शराब की खेप बिहार में ला रहे हैं.पटना पुलिस ने डाक पार्सल गाड़ी से बुधवार की देर रात बिहटा से 20 लाख रुपए के अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस के आने की भनक लगते हैं डाक पार्सल गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.

बुधवार की देर शाम बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि कनपा मार्ग के यमुना पुर गांव के पास एक डाक पार्सल गाड़ी में शराब सप्लाई किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दिया. पुलिस के आने की भनक लगते ही डाक पार्सल गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को सड़क के किनारे लगा कर वहां से कूदकर भाग निकला.मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काफी बारीकी से गहन छानबीन की. पुलिस ने शक के आधार पर डाक पार्सल वाहन गाड़ी को बिहटा थाने ले आ कर छानबीन शुरू कर दी.पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से छुपा कर ले जा रहे अंग्रेजी शराब के सैकड़ों कार्टून को जप्त किया.

बिहटा थाने के पुलिस का यह मानना है कि जप्त किए गए शराब लगभग 20 लाख रुपए से अधिक की हो सकती है.अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि डाक पार्सल लिखी हुई वाहन क्या सही में सरकारी है या फिर फर्जी तरीके से उस पर डाक पार्सल लिखकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस पोस्ट ड्राइवर की भी तलाश कर रही है जो डाक पार्सल वाहन से कूदकर भाग निकला था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.