सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शराबबंदी की पोल खोलती एक घटना सामने आ रही है जिसमें महुआ शराब विक्रेता के द्वारा एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के पन्नापुर की है । मृतक की पहचान पन्नापुर निवासी नाथो तांती के रूप में की गई है । पूरा मामला शराब पीने पिलाने के दौरान हुए विवाद के कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है ।
सरकार भले ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी के दावे कर रही हो लेकिन बेगूसराय में यह दावा बिल्कुल ही फेल नजर आ रहा है । दरअसल बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के पन्नापुर में गुरुवार की देर शाम एक अधेर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक नाथो तांती का पुत्र लक्ष्मण तांती शाम में ही पन्ना पुर चौक पर अंडा खाने के लिए गया था जहां पर उसका किसी बात को लेकर अमरेश तांती से विवाद हो गया और वह लौट कर वापस अपने घर चला गया । बाद में टुनटुन तांती के पिता नाथोे तांती को जब उक्त विवाद की जानकारी हुई तो वह वापस उस दुकान पर पहुंचा और मामले को सलटाने का प्रयास करने लगा।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान अमरेश तांती एवं उसके परिजनों ने दस बारह की संख्या में जुट कर नाथो तांती की लाठी डंडे एवं लोहे के सरिया से पिटाई शुरू कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमरेश तांती एवं कमलदेव तांती के द्वारा बरसों से उक्त स्थान पर महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है और इसकी सूचना पुलिस को बराबर दी जाती रही है । लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने की वजह से उक्त लोगों के द्वारा दबंगई की घटना बराबर सामने आती रही है । बीती रात भी आरोपियों ने मिलकर नाथों तांती की हत्या कर दी है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.