सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. वहीं बिहार विधानसभा परिसर से शराब की खाली बाेतलें मिली हैं. जिसके बाद विपक्षी दलों को एकबार फिर हंगामा करने का मौका मिला गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि सीएम के चैंबर से महज सौ मीटर की दूरी पर शराब की बोतलें कैसे मिल गई. जहां बैठे हैं, वहीं शराब की बोतलें मिल रही हैं. सीएम को खुद आकर देखना चाहिए. वरना बाद में वे कहेंगे कि हमने तो देखा ही नहीं. पानी की बोतलें होंगी. तेजस्वी ने कहा कि यहीं पर शराबबंदी का संकल्प लिया गया था. अब तो शराबबंदी का रियल पिक्चर सामने आ गया है.
सदन के भीतर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो सदन के परिसर में भी शराब की बोतल मिलने लगी. आखिर पुलिस क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए सिर्फ गरीबों पर डंडा चलाया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि आप अधिकारियों को बचायेंगे और छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब बिक रही है और लोग मर रहे हैं. ऐसे में सीएम नीतीश की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो इस्तीफा दे दें.
वहीं सीएम नीतीश ने जबाव में कहा कि अगर शराब की बोतल मिली है तो मैं भी कहता हूं की पुलिस पकड़े और ऐसा करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. बता दें विधानसभा की पार्किंग एरिया में शराब की खाली बोतलें पड़ी थीं। एक दिन पहले ही सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों ने शराबबंदी की शपथ ली थी। ऐसे में विस परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलना कई सवाल खड़े करता है. जिसपर नेता प्रतिपक्ष काफी आक्रमक दिखें.
Comments are closed.