सिटी पोस्ट लाइव : अकेला पिता अपनी कमाई से अपने सभी बच्चों का भरण पोषण करता है. जबकि मां अपने बच्चों के लिए जान देने को भी तैयार रहती है. लेकिन जब बारी मां-बाप की आती है, जब उन्हें अपने बच्चों की सेवा और दया की जरुरत होती है तो वही बच्चें उनसे मुह फेर दर-दर भटकने छोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला कटिहार से सामने आया है. जहां इस भीषण ठंड में कलयुगी पुत्रों ने दर-दर भटकने के लिए सड़क पर छोड़ दिया.
जानकारी अनुसार संपत्ति के लालच में वृद्ध दंपत्ति के बच्चों ने उन्हें सड़क पर छोड़ दिया. अब वे जीवन जीने का नया आशियाना ढूंढ रहे हैं. जब मोहल्ले वालों ने उन्हें देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पीड़ित मां-बाप काफी बूढ़े हो चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें घर से निकाल दिया गया है. यदि वो वापस जायेंगे तो उनके साथ मारपीट करेंगे. उन्हें भूखा रखेंगे. उनके बेटों से सामान के साथ सड़क पर उन्हें भी फेंक दिया है.
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि ये दोनों मैनेजर-हेडमास्टर और सरकारी सेवा में कार्यरत अमीन पुत्र गणेश पासवन के माता पिता हैं. जिन्हें उनके बच्चे ने ही घर से निकाल दिया है. स्थानिय प्रशासन और लोगों के डर से बेटे अपने माता-पिता को ले जाने के लिए तैयार तो हुए, लेकिन वृद्ध दंपति को डर सता रहा कि घर ले जाकर फिर उन्हें प्रताड़ित करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे बच्चों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सजा दे.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट