City Post Live
NEWS 24x7

हैदराबाद दुष्कर्मी के एनकाउंटर पर इन नेताओं ने उठाए सवाल, कहा-ये चिंता की भी बात है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हैदराबाद दुष्कर्मी के एनकाउंटर पर इन नेताओं ने उठाए सवाल, कहा-ये चिंता की भी बात है

सिटी पोस्ट लाइव : हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी निर्मम हत्या के चार आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इसे लेकर पीड़िता के पिता ने सरकार और पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि अब बेटी की आत्मा को शांति मिल जाएगी. हैदराबाद की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश था. लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे. हालांकि इस एनकाउंटर पर जहां कई पार्टियों के नेताओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए हैदराबाद पुलिस का समर्थन किया है, तो वहीँ कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े किये हैं.

बिहार से जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने समर्थन किया है तो वहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये काम पहले होना चाहिए था. सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, देर आए दुरुस्त आए. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब कोई अपराधी भागने की कोशिश करता है तो पुलिस के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है. जाहिर है जब पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई होती है तो तारीफ के साथ आलोचन भी होती है.

बता दें कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया कि न्यायिक व्यवस्था से परे इस तरह के एनकाउंटर स्वीकार नहीं किए जा सकते।’ एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमें और जानने की जरूरत है. यदि क्रिमिनल्स के पास हथियार थे तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई को सही ठहरा सकती है. जब तक पूरी सच्चाई सामने न आए तब तक हमें निंदा नहीं करनी चाहिए. लेकिन कानून से चलने वाले समाज में इस तरह का गैर-न्यायिक हत्याओं को सही नहीं ठहराया जा सकता.

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्रवाई पर ज्यादा कुछ नहीं बोले बस उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि गैर-न्यायिक हत्याएं महिलाओं के प्रति हमारी चिंता का जवाब नहीं हो सकतीं. उन्होंने कहा कि बदला कभी न्याय नहीं हो सकता. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड के बाद लागू हुए कड़े कानून को हम सही से लागू क्यों नहीं कर पा रहे है.

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो हुआ खतरनाक है, हमारे देश में कानून है, अदालत है, तो आप पहले से बंदूक क्यों चला रहे हैं, क्या बंदूक लेकर लोगों को मार देंगे, किसी केस में देरी हो रही है तो क्या बंदूक चला देंगे, वो निहत्थे थे, जेल से लाए गए थे, आपने उनको बंदूक से मार दिया.  वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता गुस्से में हैं चाहे मामला उन्नाव का हो या हैदराबाद का, इसलिए लोग एनकाउंटर पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. ये चिंता की भी बात है क्यों लोगों ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में भरोसा खो दिया है. सभी सरकारों को इसे मजबूत करने पर काम करना होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.