City Post Live
NEWS 24x7

कानून के रखवाले ने ही शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां, ASI ने शराब के नशे में मचाया उत्पात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: जिनके ऊपर शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेवारी हो अगर वही शराब के नशे में दंगा फसाद करते नजर आए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि नीतीश सरकार के दारोगा और पुलिसकर्मी ही नीतीश सरकार की फजीहत करवाने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से प्रकाश में आया है जहां लोहिया नगर थाना परिसर में बीती रात एक एएसआई (ASI) राम लखन राम ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया.

इसके बाद वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी राम लखन राम को किसी तरह हिरासत में लिया गया और जब उनका मेडिकल करवाया गया तो शराब पीने की पुष्टि भी हुई. हालांकि इस मामले में आरोपी राम लखन राम का कहना है कि, एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. आरोपी राम लखन राम ने थाना प्रभारी नीरज कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जिस वक्त वह सिरिस्ता में बैठकर एक केस का डायरी लिख रहे थे उसी क्रम में किसी अन्य मामलों के एक आरोपी को पुलिस के द्वारा पकड़ कर लाया गया और सिरिस्ता भवन के अंदर ही पुलिस द्वारा उसकी पिटाई की जाने लगी.

इसी बात को लेकर राम लखन राम के द्वारा इसका विरोध किया गया और अपराधी को सिरिस्ता रूम से बाहर निकालने के लिए कहा गया. राम लखन राम ने आरोप लगाया है इतना सुनते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी. जब राम लखन राम के द्वारा गाली देने से मना ही की गई तो थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.