City Post Live
NEWS 24x7

बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की बड़ी कारवाई, 35 ट्रक, 23 ट्रैक्टर,19 पोकलेन जब्त.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बालू के अवैध खनन करनेवाले माफियाओं के खिलाफ पटना और भोजपुर की पुलिस ने पिछले  24 घँटे के दौरान बड़ा अभियान चलाया तो  करोड़ों रुपए के 19 पोकलेन जब्त करने में कामयाबी मिली.पटना के रानीतालाब और भोजपुर के बड़हरा थाना इलाके में माइनिंग अफसरों, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की. मंगलवार को अचानक से पुलिस की टीम को देख अवैध खनन में लगे बालू माफिया के लोग पोकलेन मशीन और गाड़ियों को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

खबर के अनुसार सबसे पहले खनन विभाग की प्रधान सचिव ने DGP को कार्रवाई के लिए लेटर लिखा. फिर DGP की तरफ से रेंज के IG और DIG के साथ ही जिलों के SP को निर्देश दिया गया. पटना के रेंज IG संजय सिंह की तरफ से रानी तालाब, पालीगंज, बिहटा और मनेर इलाकों में कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद वहां ऑपरेशन चलाया गया.पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार रानी तालाब इलाके के घाट से कुल 13 पोकलेन मशीन, दो हाइवा और दो ट्रैक्टर मशीन जब्त किया गया है. इस मामले में रानी तालाब थाने में 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इनमें कई बालू माफिया, इनके लोग और अवैध खनन के बालू को ढोने में जब्त की गई गाड़ियों के मालिकों के नाम शामिल हैं.

पटना जिले में जिस वक़्त पटना पुलिस की कार्रवाई चल रही थी ठीक उसी दौरान भोजपुर जिले के बॉर्डर इलाके में भी भोजपुर SP राकेश दुबे के आदेश पर वहां की पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी. घंटों चले कार्रवाई के दौरान भोजपुर की पुलिस ने बड़हरा के अवैध खनन वाले एरिया से कुल 6 पोकलेन, एक लोडर मशीन के साथ ही 35 ट्रक और 19 ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही बालू माफियाओं के 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया. इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.