City Post Live
NEWS 24x7

फ्लाइट से महिला यात्री के लगेज से लाखों की ज्वेलरी गायब, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप हवाई जहाज से सफ़र कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. बुक किये गए बैगेज से आपका कीमती सामान गायब हो सकता है.एक ऐसा ही मामला सोमवार को पटना एअरपोर्ट पर सामने आया है. फ्लाइट से पटना आ रही महिला के ज्वेलरी गायब हो गई है. फ्लाइट से यात्रा कर रही इस महिला की शिकायत के बाद पटना एयरपोर्ट पर भी सीसीटीवी को खंगाला गया लेकिन सीसीटीवी फुटेज से तत्काल कोई सुराग नहीं मिल सका है

दिल्ली से पटना पहुंची महिला यात्री ने अपने लगेज से चार लाख मूल्य के आभूषण गायब हो जाने का आरोप लगाया है.पटना के ही सिपारा इलाके की रहने वाली महिला यात्री संजू दिल्ली से पटना (Delhi To Patna Filght) पहुंची थी. विमान संख्या एआई 415 के सीट संख्या 12 ई  के टिकट के साथ यात्रा कर दिल्ली से पटना पहुची संजू जब अपना लगेज लेने आगमन एरिया की ओर बेल्ट संख्या दो के पास पहुंची तब हैरान रह गई.लगेज रिसीव करने के दौरान महिला ने पाया कि उसका रजिस्टर्ड बैग खुला हुआ है. जांच के क्रम में महिला ने पाया कि सोने और हीरे के चार लाख के गहने बैग से गायब हो चुके हैं.

महिला ने इसकी शिकायत तत्काल विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों से की जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में खलबली मच गईय. इसके बाद तत्काल पटना से दिल्ली तक मामले की जांच शुरू हो गई है. महिला यात्री के अनुसार  उसका आभूषण यात्रा करने के दौरान ही गायब हुआ है. विमानन कंपनी के प्रतिनिधि फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मंगलवार को सीआईएसएफ के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.

विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों को इस बात का अंदेशा है कि महिला का लगेज एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले ही घूम हुआ हुआ, हालांकि इन सबके बावजूद महिला यात्री की लिखित शिकायत पर पटना से दिल्ली तक मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू हो गई है. इसी विमान से पटना पहुंचे कुछ दूसरे यात्रियों ने भी लगेज खुला होने का आरोप लगाया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.