बिहार के मुख्य सचिव के दफ्तर की कुर्की जप्ती के लिए पहुंची नाजिर की टीम
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मुख्य सचिव के सरकारी दफ्तर के कुर्की जप्ती के आदेश से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. सिविल कोर्ट से कुर्की जप्ती के लिए मुख्य सचिव के दफ्तर नाजिर की टीम पहुँच चुकी है.मुख्य सचिव के सरकारी दफ्तर में कुर्की जप्ती के लिए नाजिर की टीम पहुँचने को लेकर हडकंप मच गया है.
कोर्ट के नाजिर के साथ अधिकारियों की टीम पहुंची इस टीम ने पहले मुख्य सचिव के दफ्तर के बाहर नोटिस चिपकाया और वहां कुर्की की तैयारी करने लगी.खबर के अनुसार बिहार राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक समिति का बिहार सरकार के ऊपर 664 करोड़ 85 लाख 41 हजार रुपये बकाया है. इसी आलोक में पटना सिविल कोर्ट की इजरा मुंसिफ कोर्ट ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया.
जानकारी के अनुसार पटना स्थित बिहार राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक, बिहार-झारखंड ने अपने 494 करोड़ रुपये बकाया की वसूली के लिए केस किया था. इसमें कोर्ट ने 8 प्रतिशत ब्याज की दर जोड़ा तो यह रकम 664 करोड़ 85 लाख 41 हजार रुपये तक पहुंच गई. कोर्ट ने इस राशि की वसूली के लिए ये आदेश दिया.
सरकारी दफ्तर की कुर्की जप्ती का आदेश पहलीबार नहीं निकला है. पहले भी इस तरह के आदेश कईबार निकल चुके हैं लेकिन आजतक सरकारी दफ्तर के कुर्की जप्ती की कारवाई को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. अब देखना है इसबार क्या होता है. हमेशा की तरह बीच बचाव और समझौत के बाद कुर्की जप्ती की कारवाई रुक जाती है या इसबार अपना मुकाम पाती है.