किशनगंज पुलिस ने 72 घंटे के अंदर कर दिया है मर्डर केस का खुलासा
सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार पुलिस अपना कमाल दिखाने लगी है. तीन दिन पहले हुई एक लड़की की हत्या के मामले को पुलिस ने तीन दिन के अंदर सुलझा लिया है. किशनगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या के महज 72 घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्रेम-प्रसंग और मृतका द्वारा अभियुक्त पर शादी का दबाव बनाए जाने की बात सामने आई है.
किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के झांटीबाड़ी सागवान बगीचे में 17 फरवरी को एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में किशनगंज पुलिस ने एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित कर कारवाई शुरू की थी.पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर लगातार छापेमारी कर घटना के 72 घंटे के अंदर गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की. वहीं, टीम ने घटना में प्रयुक्त छुरा, मोबाइल फोन और बिना नंबर की बाइक बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. एसआईटी टीम में पुलिस निरीक्षक मैराज हुसैन (थानाध्यक्ष, कोचाधामन), उमेश प्रसाद (कोचाधामन थाना), नागेश्वर पंडित (कोचाधामन थाना), लाल बाबू सिंह (कोचाधामन थाना), राघवेंद्र उपाध्याय (कोचाधामन थाना), सिपाही अमरेश रमण (टेक्निकल सेल, किशनगंज) और सिपाही सुमित कुमार (टेक्निकल सेल, किशनगंज) शामिल थे. किशनगंज एसपी का कहना है कि अपराधी अपराध तो कर सकते हैं लेकिन बच नहीं पायेगें.पुलिस उन्हें आसमान और पाताल से भी खोज निकालेगी.
Comments are closed.