सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के किशनगंज जिले से एक खबर सामने आई है जहां, छापेमारी करने गए एक इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गयी है. वहीं खबर की माने तो, इसे मॉब लिंचिंग का मामला भी बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर की पहचान अश्विनी कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बंगाल के बनतापारा में किसी चोरी के केस में छापेमारी करने पहुंचे थे.
जहां, लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इंस्पेक्टर के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया गया है.
Comments are closed.