अगवा RJD नेता सुनील राय 24 घंटे के भीतर बरामद.
CCTV से मिले सुराग ने आसान की पुलिस की तफ्तीश, 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पूछताछ जारी.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के छपरा जिले में अगवा RJD नेता को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुरक्षित वरामद कर लिया है.जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सांढा गांव से RJD नेता को अगवा किया गया था.नेता का नाम सुनील राय है.पुलिस ने सुनील राय को जिले के डोरीगंज इलाके से बरामद किया और इस मामले में दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया गया था.
मंगलवार की सुबह सुनील राय को उनके कार्यालय से फिल्मी अंदाज में अगवा किया गया था. मंगलवार की सुबह छपरा में उस वक्त सनसनी मच गई थी, जब राजद नेता और जमीन कारोबारी सुनील राय को उनके आवास से कुछ लोग जबरन अगवा कर ले गए थे. अपराधी सफेद रंग की स्कार्पियो से पहुंचे थे और सुबह के 4:30 बजे सुनील राय को कार्यालय के पास बुलाया और गाड़ी में खींच कर ले गए.जैसे इसकी खबर इलाके में फैली इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 205/23 दर्ज किया और मामले का अनुसंधान एस आईटी के जरिए शुरू किया.
एसपी गौरव मंगला के अनुसार . सीसीटीवी के जरिए पुलिस उस इलाके में पहुंची जहां सुनील राय को छुपाने का शक था. पुलिस ने 4 संदिग्धों को उठाया जिनसे पूछताछ के बाद नगरा से सफेद स्कॉर्पियो बरामद की गई.ने बताया कि वहां से मिले सुराग के आधार पर डोरीगंज से सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया गया. घटना के कारणों की जांच चल रही है. फिरौती की बात सामने नहीं आई है और अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है. बता दें कि सुनील राय राजद नेता होने के साथ ही जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं.
Comments are closed.