जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला करनेवाली खुशबू के कई लोगों से थे प्रेम-संबंध

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 18 सितंबर की सुबह 10:00 बजे पटना के कदमकुआं इलाके में एक जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को प्रेम प्रसंग की वजह से दिनदहाड़े गोली मारी गई थी.इस मामले में गिरफ्तार डॉक्टर राजीव कुमार सिंह (Dr Rajeev Kumar Singh) व उनकी पत्नी खुशबू सिंह (Khushboo Singh) से पूछताछ और खुशबू के इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप को खंगाले जाने पर सच्चाई सामने आई है. खुशबू ने अपने पुराने दोस्त मिहिर को एक टिक टॉक वीडियो भेजा था, उसमें उसने कहा था कि अगर तुम हर्ट होते हो तो डीपी हटा लेते हो लेकिन हम हर्ट होते हैं तो बंदा हटा देते हैं. जाहिर है डॉक्टर की पत्नी खुशबू का एकसाथ कई लोगों से संबंध थे .

एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार अब तक की छानबीन से यह बात सामने आई है कि कुछ साल पहले मिहिर से भी खुशबू की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. जिम ट्रेनर से भी फेसबुक से ही खुशबू की दोस्ती हुई थी. 5 साल पहले में मिहिर और खुशबू के बीच गहरे संबंध रहे थे. कॉन्ट्रैक्ट किलर और लाइनर मिहिर के पुलिस को दिए बयान से इस सारे षड्यंत्र का खुलासा हो गया है और खुशबू सिंह का सीधे तौर पर इस मामले में इंवॉल्वमेंट है.गौरतलब है कि डॉक्टर दंपति को जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमले के मामले में जेल भेंज जा चूका है.

18 सितंबर की सुबह 10:00 बजे पटना के कदमकुआं इलाके में एक जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को दिनदहाड़े गोली मारी गई (Gym Trainer Vikram Rajpoot Shooting). पहले तो यह सामान्य खबर लगी, लेकिन उसी दिन जब पटना पुलिस (Patna Police) ने एक नामी डॉक्टर राजीव कुमार सिंह (Dr Rajeev Kumar Singh) व उनकी पत्नी खुशबू सिंह (Khushboo Singh) को पूछताछ के लिए बुलाया तो मामले की हाईप्रोफाइल होने की भनक लगने लगी. शाम 5:00 बजे तक जिम ट्रेनर व डॉक्टर की पत्नी के बीच मोबाइल पर ग्यारह सौ बार बात होने की बात पता चली. हालांकि 12:00 बजे रात को ही उसी दिन डॉक्टर वह पत्नी को छोड़ दिया गया. इस मामले की जांच के लिए 19 सितंबर को 2 विशेष टीम गठित कर दी गई. इसकी जांच के लिए 22 सितंबर को देर रात पुलिस ने डॉक्टर व पत्नी समेत सूत्रों को पकड़ा. 23 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे पुलिस ने जब पूरे मामले का खुलासा किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर राजीव कुमार सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्हें सारी साजिश के बारे में पहले से मालूम था. वैसे पटना पुलिस की मानें तो डॉक्टर दंपत्ति ने अंतिम तक पुलिस के सामने इस साजिश में खुद के शामिल होने की बात से साफ तौर पर इंकार किया. पर गिरफ्तार किए गए कॉन्ट्रैक्ट किलर अमन, आर्यन और शमशाद ने पुलिस के सामने सारे मामले का खुलासा कर दिया.एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में जिम ट्रेनर को गोली मारने के लिए ढाई से 3 लाख में सौदा तय हुआ था. इसके लिए 1 लाख 85 हजार अपराधियों को दिए जा चुके थे. तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर राजधानी के ही अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर में रह रहे थे और 14, 000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से उन्होंने किराए का मकान भी लिया था.

Share This Article