सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल में गुरुवार को लोगों ने एक पुलिस वाले की जमकर पिटाई कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के हुसैन चौक की है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी के तीन जवान चाय पीने के लिए दुकान पर पहुंचे और जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो धमकी देकर उसके साथ मारपीट करने लगे.बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को तीन पुलिस जवान चाय पीने पहुंचे. चाय पीने के बाद दुकानदार को रुपये देने की बजाय उसकी पिटाई करने लगे..
पुलिस की इस गुंडागर्दी से दुकानदारों का आक्रोश भड़क गया. साथ ही इस करतूत से आस पास के लोग भी पुलिसवालों के खिलाफ लाठी डंडे लेकर उतर गए .पुलिस के जवानों को सबक सिखाने के लिए लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी .गुंडागर्दी करनेवाले पुलिसकर्मियों की धुनाई करने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन कर रहे लोग दोषी पुलिस जवान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जबकि सदर थाना के एसएचओ वासुदेव राय ने मामला गंभीर देख 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Comments are closed.