City Post Live
NEWS 24x7

चर्चित व्यवसायी इमरान हत्याकांड के मुख्य आरोपी खुर्शीद को STF ने दिल्ली से दबोचा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चर्चित व्यवसायी इमरान हत्याकांड के मुख्य आरोपी खुर्शीद को STF ने दिल्ली से दबोचा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता हाथ लग रही है। भोजपुर जिले में आरा के चर्चित व्यवसायी इमरान हत्याकांड के मुख्य आरोपी खुर्शीद कुरैशी को STF पटना ने दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन से धर दबोचा है। खुर्शीद कुरैशी आरा के कुख्यात अपराधियों में शुमार था। उसपर सरकार ने 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। उसके ऊपर आरा नगर थाना में लूट, हत्या और फिरौती जैसे संगीन मामलों में लगभग ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

स्पेशल टास्क फोर्स पटना को मिली सफलता के बाद भोजपुर एसपी आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरा नगर थाना क्षेत्र के धर्मन चौक स्थित शोभा मार्केट में बैग व्यवसायी मोहम्मद इमरान खान को बीते दिसंबर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में खुर्शीद कुरैशी मुख्य अभियुक्त था। मालूम हो कि इमरान के हत्या के बाद विगत फरवरी महीने में उसकी बहन शबनम तारा को भी अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। इसी घटना में राजद नेता अकील अहमद भी घायल हुए थे।

आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजपुर पुलिस लगातार काम कर रही थी। इसको लेकर एसआईटी गठित कर लगातार पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ पटना की टीम ने इसे दिल्ली के जहाँगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि खुर्शीद द्वारा इमरान और उसकी बहन शबनम तारा के हत्या में उसकी संलिप्तता होने की बात स्वीकार कर ली है। इसके अलावा उसके कुछ अन्य लोगों का भी नाम बताया है जो बाहर से इसकी मदद कर रहे थे। पुलिस उनकी भी छानबीन कर रही है। मालूम हो कि इसके गुर्गे सरला मियां को भी पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था।

आरा से अजय दीप चौहान की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.