सिटी पोस्ट लाइव: कटिहार के फलका थानाक्षेत्र में सोहथा उत्तरी पंचायत बरेटा मालिनिया टोला के वार्ड संख्या 2 की पंच मुन्नी सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, गुप्त सूचना पर पहुंची फलका पुलिस ने पंच सदस्य मुन्नी सोरेन के घर के आंगन से प्लास्टिक के गेलन में बिक्री के लिये रखे गए 24 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि, पंच सदस्य के द्वारा गांव में देशी शराब बेची जा रही है और इसी क्रम में मुन्नी सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराबबंदी को सरकार बिहार के प्रदेश में शक्ति से लागू किया है. किसी भी तरह के शराब को बेचना या शराब का सेवन करना दोनों गैरकानूनी है, इसलिए कटिहार पुलिस ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए शराब बिक्री और इसका सेवन करने से मना किया है. शराब बिक्री पर कानूनन कार्रवाई की जाने की बात कहते हुए शराब के सेवन को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.