City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड : नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, धनबाद-गया-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें डायवर्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखण्ड : नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, धनबाद-गया-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें डायवर्ट

सिटी पोस्ट लाइव, रांची डेस्क : झारखंड के पाकुर जिले के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या के मामले में दो नक्सलियों को फांसी की सज़ा सुनाए जाने के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो दिवसीय बंद बुलाया है. जिस क्रम में बंद का असर देखने को मिला. बंद के दौरान नक्सलियों ने धनबाद रेल डिवीजन के गिरिडीह जिले के चौधरीबांध रेलवे स्टेशन के करीब रेल ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे कोलकत्ता – दिल्ली रेल मार्ग काफी देर तक अवरुद्ध रहा. घटना सोमवार रात करीब 11:15 में घटी और रेल कर्मचारी सुबह तक मरम्मत कार्य मे लगे हुए हैं. जबकि धनबाद-गया-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं.बता दें नक्सलियों ने दो शक्तिशाली केन बम लगाकर ट्रैक को उड़ाया था. जिस कारण पटरी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. हालांकि मरम्मत कार्य देर रात से शुरू कर दिया गया है, लेकिन इससे धनबाद-गया-दिल्ली रूट पर ट्रेन ट्रैफिक बाधित है और ट्रेनें जहां तहां रुकी हुई हैं. नक्सलियों ने 16 और 17 अक्टूबर को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. माओवादी आईपीएस अमरजीत बलिहार की हत्या में दोषी पाए गए दो नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाए जाने का विरोध कर रहे हैं.वहीँ इस घटना से आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड पर है. धनबाद रेल मंडल के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. गंगा दामोदर एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. यह ट्रेन अब गया की बजाय आसनसोल हो कर पटना के लिए रवाना की गई है. ट्रेन संख्या 2816 और 2308 सहित आधा दर्जन ट्रेनें धनबाद, गोमो और गया स्टेशन पर खड़ी हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.