City Post Live
NEWS 24x7

अंतराष्ट्रीय आभूषण लूटेरा गिरोह का सरगना वैशाली में धराया

नाम और ठिकाना बदलकर लूटता था करोड़ों का सोना, हाजीपुर के बाद सूरत के ज्वेलरी शॉप पर थी नजर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अंतराष्ट्रीय आभूषण लूटेरा गिरोह का सरगना वैशाली में धराया

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की वैशाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. वैशाली पुलिस ने दो करोड़ रुपए के सोना लूटकांड के  मुख्य आरोपी मिराज और उसके साथी अमरजीत उर्फ काजू को हथियार के साथ दबोच लिया है.पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली और 18 किलो गांजा भी बरामद किया है.

बीते दिनों नगर थाना के यादव चौक पर एक ज्वेलरी की दुकान में धावा बोलकर अपराधियों ने लगभग दो करोड़ के सोना-चांदी के जेवर लूट लिए थे. लूटे गए जेवरात की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है वहीं पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों ने इसे बेच दिया है लेकिन उसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अपराधी बड़े शातिर किस्म के अपराधी हैं. मुख्य गैंग का सरगना मिराज सारण जिले के मांझी का रहने वाला है. वो पुलिस को चकमा देने के लिए हमेशा अपना नाम और ठिकाना बदलता रहा है जिसके चलते इसकी गिरफ्तारी करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह देश भर में लूट कांड को अंजाम देने में माहिर है. पुलिस ने मिराज की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों ने पूर्व में हुए कई बड़े लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.इसबार  सूरत में ज्वेलरी की दुकान में एक बड़े लूट कांड को अंजाम देने के लिए योजना बनाई जा रही थी उससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.