जमुई आरटीआई कार्यकर्ता समेत दो की हत्या मामले में मुखिया गिरफ्तार
आरटीआई कार्यकर्त्ता हत्याकांड में जेडीयू नेता सुरेश महतो को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के जमुई जिले में आरटीआई कार्यकर्ता समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार रात सिकंदरा थाना के बिछवे मोड़ के पास आरटीआई कार्यकर्ता वाल्मीकि यादव और उसका साथी धर्मेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या के मामले में बिछवे पंचायत के मुखिया कृष्णा रविदास को जमुई से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस दोहरे हत्याकांड के मामले में सिकंदरा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. हत्या के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
पुलिस के अनुसार परिजनों ने भी दोनों लोगों की हत्या का आरोप बिछवे गांव के ही लोगों पर लगाया है. परिजनों के अनुसार मृतक धर्मेंद्र यादव की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के लिए आवेदन दी थी. लेकिन दूसरे वार्ड के आवेदक का चयन होने के बाद गलत चयन का आरोप लगाते हुए करते हुए मृतक वाल्मीकि और धर्मेन्द्र विरोध कर रहे थे. इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई है. मालूम हो कि मृतक वाल्मीकि यादव और धर्मेन्द्र यादव बाइक पर सवार होकर रविवार को अपने घर वापस आ रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने दोनों पर गोलियां चला दी. गोली लगने से वाल्मीकि यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जब कि घायल धर्मेन्द्र यादव ने सिकंदरा पीएचसी में दम तोड़ दिया.घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Comments are closed.