City Post Live
NEWS 24x7

जमुई : इंजीनियरिंग वर्कशाप की आड़ में चलाई जा रही मिनी गन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश, कई हथियार बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, इंजीनियरिंग वर्कशाप की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन बड़े पैमाने पर की जा रही थी. कई दिनों से मिल रही सूचना के बाद बुधवार की सुबह एसपी प्रमोद कुमार मंडल द्वारा टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित दल-बल के साथ दुकान पर धावा बोल दिया गया. शहर के अतिथि पैलेस के समीप मां अंबे रिबोरिंग एंड इंजीनियरिंग वर्कशाप की गहन तालाशी ली गई. जिसमें 30 अर्धनिर्मित हथियार सहित एक तैयार पिस्टल बरामद किया गया.

साथ ही हथियार बनाने की मशीन के अलावा अन्य उपकरणों को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस दूकान संचालक मुंगेर जिले के दलहट्टा निवासी प्रमानंद शर्मा के साथ मुंगेर के काशिम बाजार निवासी बामू शर्मा और लखीसराय के खैरी गांव निवासी राजेश मिस्त्री को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. तकरीबन 4 घंटे तक पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामग्री भी बरामद किया गया है. बता दें कि मुंगेर जिले के दलहट्टा निवासी परमानंद शर्मा 2019 में किराए पर सिकंदरा के विनय साव का मकान लिया था और वह मां अंबे के नाम से रिबोरिंग एंड इंजीनियरिंग वर्कशाप चला रहा था.

इसी वर्कशाप की आड़ में छह महीने से अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था. मुंगेर के ही बबलू गुप्ता प्रत्येक दूसरे दिन कारोबार के लिए निर्मित हथियार ले जाता था. पुलिस गन फैक्ट्री से संबंध रखने वाले सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष कई बातें सामने आई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. छापेमारी अभियान में एसपी, टाउन सह थानाध्यक्ष सहित एसआई ध्रुव कुमार, रविशंकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.