जब दारोगा ने पकड़ लिया लड़की का हाथ ,खींचने लगा तस्वीर ,चिल्लाने लगी लड़की,मामला दर्ज .डीएसपी शिवली नोमानी ने कहा होगी,मामले की जांच .
सिटीपोस्टलाईव: जब दारोगा ने पकड़ लिया लड़की का हाथ ,खींचने लगा तस्वीर,चिल्लाने लगी लड़की.जानिये क्या है कहानी.अब बेटियां राजधानी में भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहाँ रहेगीं ? जब उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस वाले ही खतरा बन गए हैं.तो उनकी सुरक्षा कौन करेगा ? एक ऐसा ही वाक्य राजधानी पटना में मंगलवार को हुआ है.स्कूटी पर एक लड़की जा रही थी.परिवहन विभाग के मोबाईल दस्ते ने हाथ देकर उसे रोक लिया.जीप पर सवार दारोगा नीचे उतरा. बिना किसी बात के उसका हाथ पकड़ लिया.उसकी तस्वीर खींचने लगा.लड़की अवाक थी.ये क्या हो रहा है.जब बात समझ में नहीं आई तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया.
जब दारोगा ने पकड़ लिया लड़की का हाथ ,खींचने लगा तस्वीर ,चिल्लाने लगी लड़की .लड़की का हाथ कोई पुलिस वाला पकडे ले .और लड़की हेल्प हेल्प चिल्ला रही है तो बात समझ कैसे आ सकती है.काफी लोग उसकी आवाज सुनकर जुट गए.प्रेमा (नेम चेंज्ड ) ने बताया कि वो स्कूटी से जा रही थी.परिवहन विभाग के मोबाइल दस्ते ने स्कूटी रोक दी . जीप पर सवार दारोगा ने लड़की का हाथ पकड़ा. फोटो खींचने लगा.प्रेमा का आरोप है कि दारोगा ने यह जान बूझकर किया है. इसीलिए उसे गुस्सा आ गया.उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. प्रेमा की बात सुनकर भीड़ ने दारोगा को घेर लिया.हंगामा काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
प्रेमा सीधे सचिवालय थाना पहुंची.उसने मोबाईल के दारोगा विनोद कुमार सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया.है उसने उसने डीएसपी शिवली नोमानी को मोबाइल दस्ते की जीप में सवार दारोगा की कहानी सुनाई . दारोगा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.सच्चाई सामने आते ही कारवाई की जायेगी.