डीजीपी की चेतावनी को हल्के में लेना मंहगा पड़ा जमादार को, जेल भेजे गये, नौकरी भी गई
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए बेहद सख्त लहजे में वैसे लोगों को चेताते रहे हैं जो सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं और वैसे पोस्ट डालते हैं जिसकी वजह से समाजिक सद्भाव बिगड़ता है। डीजीपी की चेतावनी को हल्के में लेना एक पुलिसकर्मी को हीं मंहगा पड़ गया है।
मामला बक्सर का है। बक्सर के नवानगर में तैनान जमादार संतोष कुमार ने साइबर सेनानी ग्रुप में एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला था। यही पोस्ट पुलिसकर्मी को मंहगा पड़ा। न सिर्फ उसे जेल भेजा गया बल्कि संविधान की धारा 311 के तहत उन्हें बर्खास्त भी किया गया है। के मुताबिक संतोष कुमार के खिलाफ लगे आरोपों की जांच बक्सर एसपी और डुमरांव के डीएसपी ने की थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी कन्नन ने कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी सख्त निर्देश दिये गये थे।
दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर पिछले वर्ष पूरे प्रदेश के थाने से लेकर जिला स्तर पर साइबर सेनानी ग्रुप का गठन किया गया था। आरोप है कि इसी ग्रुप में जमादार संतोष कुमार ने अपने मोबाइल से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो एक धार्मिेक स्थान से जुड़ा हुआ था। बिहार में यह पहला मामला है जब सोशल मीडिया पर भड़काउ वीडियो पोस्ट करने को लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई हो।
Comments are closed.