सिटी पोस्ट लाइव : अपने ऊपर गाली दिए जाने का आरोप लगाने वाले बिहार के चर्चित IPS अधिकारी विकास वैभव को होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर ने शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है. बिहार होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर के हवाले से विकास बैभव को जो चिट्ठी जारी की गई है, उसमें विकास वैभव को छुट्टी देने के बदले शो कॉज नोटिस दिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट, पोस्ट करके अपना दुख बताया था. उनके डिलीट किए गए ट्वीट के मुताबिक DG शोभा अहोतकर ने उन्हें मां और पत्नी की गालियां दीं. इससे विकास वैभव को मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी.
विकास वैभव के लिए बतौर शो कॉज नोटिस में लिखा है कि ‘दिनांक 09.02.2023 की सुबह आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा ट्विटर, व्हाट्स एप इत्यादि पर आपके ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है. ट्विटर पर आपके द्वारा किए गए ट्वीट की प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है. उक्त ट्विटर मैसेज में लिखा गया है कि आप डीजी रैंक की महिला अधिकारी से गालियां ही सुन रहे हैं. उक्त तथ्यों के समर्थन में आपने यह भी लिखा है कि आपके द्वारा रिकॉर्ड भी किया गया है.’
इतना लिखने के बाद विकास वैभव को सरकारी सेवक नियमावली के नियम लिखकर भेजे गए हैं. आखिर में लिखा गया है कि ‘आपका उक्त आचरण एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के आचरण के सवर्था प्रतिकूल है.आपकी अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरुद्ध कार्यों का द्योतक है. कृपया 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके इस आचरण के लिए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए.’ जिस मामले को लेकर ये नोटिस जारी किया गया है, उसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.अब इस नोटिस के बाद विकास वैभव नौकरी से इस्तीफा देने का बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.उन्होंने अपने पोस्ट में इस तरह का इशारा भी किया था.
Comments are closed.