मुंबई से आजाद होने के बाद IPS अधिकारी विनय तिवारी ने कहा-मुझे नहीं इन्वेस्टीगेशन को क्वारंटाइन किया गया…
सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने मुंबई जाकर क्वारंटाइन के चक्कर में फंस चुके आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज पटना पहुँच गए. आईपीएस विनय तिवारी मुंबई से पटना के लिए निकलते समय पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि मुझे कोरेंटिन नहीं किया गया बल्कि इन्वेस्टिगेशन को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ उसने कहा बिहार पुलिस की जांच को मुंबई पुलिस से बाधित किया.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई (CBI) के हाथ में आ गई है. इसके बाद ही बिहार (Bihar) से मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को BMC ने क्वॉरंटाइन से रिलीज कर दिया है. बिहार पुलिस ने आरोप लगाया था कि सुशांत मामले की जांच करने पहुंचे पटना के सिटी एसपी को जबरन क्वॉरंटाइन किया गया है. बीएमसी के इस कदम की काफी आलोचना भी की गई थी. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि इससे गलत संदेश गया है. गुरुवार को मुंबई आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बिहार लौट गई है.
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्नेयक्ष आरोप लगाया था कि सुंशात केस की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को IPS हॉस्टल में रुकने की जगह नहीं दी गई थी. उन्होंने जब अपने रहने की व्यवस्था की तो उनसे उनका ठिकाना पूछा गया. पता मिलते ही बीएमसी ने विनय तिवारी को कोरोना के डर से क्वॉरंटाइन कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कानून के साथ वर्दी पर प्रतिबंध उचित नहीं है. देश की वर्दी एक है जो कानून की रक्षा जनता की सुरक्षा और न्याय का प्रतीक है. बिहार पुलिस ने कहा कि हमारे अधिकारी के हाथ पर क्वॉरंटाइन की मुहर लगाई गई.
Comments are closed.