फेसबुक पर क्रांतिकारी कमेंट कर फंसे IPS अधिकारी, बोले सॉरी
आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास ने चन्द्रयान-3को लेकर किया था FB पर एक बवाल पोस्ट.
फेसबुक पर क्रांतिकारी कमेंट कर फंसे IPS अधिकारी, बोले सॉरी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास अपने फेसबुक पर एक विवादित वयान पोस्ट कर बुरे फंसे हैं. अब उन्हें इसके लिए सॉरी बोलना पड़ रहा है. दरअसल, इस IPS अधिकारी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर 23 सितंबर को पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की सलाह दे दी थी. उन्होंने लिखा था कि चंद्रयान 3 के बहाने रॉकेट में बारूद भरकर पाकिस्तान पर ठोक दो. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के खात्मे का तरीका भी बताया- बोल देंगे संपर्क टूट गया और रॉकेट मुड़ गया.
इस फेसबुक पोस्ट के बाद जब सैकड़ों कमेन्ट आने लगे तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने फेसबुक पर फिर से सॉरी पोस्ट किया.गौरतलब है कि दास अभी आर्थिक अपराध इकाई के एसपी और साइबर सेल की बड़ी जिम्मेदारी रखने वाले पोस्ट पर तैनात हैं. साइबर सेल की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस अधिकारी के फेसबुक पोस्ट पर जब सवाल उठने लगे थे तो उन्होंने लिखा -जस्ट जोकिंग यार. फिर भी फेसबुक पर तरह तरह के कमेंट भी आते रहे. एक शख्स ने लिखा की ऐसा तो वैज्ञानिक भी नहीं सोचे होंगे, अब प्राणतोष दास रक्षा मंत्री बनेंगे.
इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने आपति भी जताई तब फिर से उन्होंने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से सॉरी बोला है.वैसे तो उनका कमेन्ट एक जोक जैसा ही है लेकिन सवालों के घेरे में इसलिए आ गए क्योंकि वो खुद साइबर अपराध से निबटने के लिए बनाए गए सेल की बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
Comments are closed.